सुष्मिता सेन को सोशल मीडिया पर किया जा रहा है बेहद ट्रोल, कुछ लोग उन्हें गोल्ड डिगर तक कह रहे है
यह बात तब शुरू हुई जब सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर ललित मोदी के साथ तस्वीरें शेयर की
सुष्मिता सेन ने बेहद दुःख जताया जो लोग उन्हें गोल्ड डिगर कह रहे है और अपने फंस को धन्यवाद किया जो उनके साथ है
सुष्मिता सेन ने अपने हटर्स को जवाब देते हुए उनको बेहद की कड़ा जवाब दिया अपनी पोस्ट शेयर करके
उन्होंने कहा की " में गोल्ड से आगे की बात करती हूँ और में हमेशा से डायमंड पसंद करती हूँ "
उन्होंने इसके साथ साथ उन्होंने लिखा की " और हाँ में उन्हें अब भी खुद खरीद सकती हूँ "
उन्होंने लिखा की " मुझे बहुत दुःख हुआ की हमारी आस पास की दुनिया कितनी दयनीय और नाखुश होती जा रही है "
जो लोग मुझे जानते भी नहीं और जिनसे में कभी मिली बी नहीं बो सभी मेरी बातें कर रहे है
और मेरे चरित्र को लेकर बड़ी बड़ी बातें कर रहे है बो खुद गोल्ड डिगर से फ़ायदा उठा रहे है