अनुपमा टीवी सीरियल में चल रही है एक तरह की महाभारत
शाह परिवार में बेबी शावर आयोजित किया गया था किंजल बहु के लिए
जिसमे कपाडिया परिवार के सदस्यों को भी बुलाया गया था
अनुपमा सबका ख़याल रख रही थी की सब कुछ अचे से हो जाये
लेकिन जब बनराज शाह की एंट्री हुई तो ऐसा भूंचाल आया की शायद किसी ने सोचा बी होगा
अधिक पाखी के साथ जब रोमांस कर रहा था तो बनराज ने उन्हें देख लिया
और फिर बनराज अधिक को कोलर से पकड़कर पार्टी में लाता है और फिर ज़ोरदार थप्पड़ मरता है सबके सामने
और तब ही पाखी अपने पिता का हाथ पकड़ लेती है और अनुपमा भी दोनों का सपोर्ट करती है
अब आगे कहानी में क्या होगा यह देखना बहुत ही दिलचसब रहेगा |