Table of Contents
Heart Touching Maa Quotes in Hindi
Emotional Maa Quotes in Hindi 2022: हेलो दोस्तों, क्या आप भी Emotional Maa Quotes in Hindi, Maa Baap Quotes in Hindi, ढूंढ रहे है
तो चिंता मत कीजिये क्युकी आज हमने आपके लिए बहुत सरे Maa Quotes in Hindi लाये है जिन्हे पढ़ कर मुझे पक्का यकीन है की आप इमोशनल हो जायेंगे और रो पड़ेंगे |
151+ Painful Dhoka Quotes | Dhokha Shayari in Hindi 2 Line
अब क्या करे माँ की बात आती है तो सब इमोशनल हो ही जाते है | उम्मीद करता हूँ की आपको बेहद पसंद आएंगे |
माँ बाप कोट्स इन हिंदी
इन्हे पड़ने के बाद इन्हे अपनी माँ के साथ शेयर करना और अगर हो सके तो उनके साथ ही बैठकर पड़ना और उनको भी सुनना ताकि उन्हें भी अच्छा लगे |
अब माँ के लिए क्या कहु माँ सबको प्यारी होती है, माँ से सब प्यार करते है माँ के बिना हम अपनी ज़िन्दगी सोच बी नहीं सकते की कैसी होगी | माँ के बिना पूरा घर खाली खाली है माँ जो होती है बो पुरे घर को एक साथ जोड़ कर रखती है
201+ Heart Touching, Sad, True Love, Emotional, Love Quotes in Hindi and English
माँ खुद खाये ना खाये पर अपने बच्चो का पूरा ख्याल रखती है माँ को हमारी एक एक चीज़ का पता होता है की कहा राखी है चाहे वो उनके मतलब की होगी या नहीं |
जब भी मुझे मेरी कोई चीज़ नई मिलती तो बह मेरी माँ ढूंढ के देती है सब अपनी माँ से बहुत प्यार करते है
एक बेटे ने कहा की माँ आप मेरा ऐसे कब तक ख्याल रखोगे तो माँ बोली बेटा तेरा में ख्याल तब तक रखूंगी जब तक लोग मुझे कंधो में उठा कर ना ले जाये |
माँ की ममता अपरम्पार है माँ के प्यार की कोई भी कीमत नहीं है ना आज, ना कल, ना कभी आगे होगी |
441+ (Love and Attitude) 1 Line Shayari in Hindi 2022, लव शायरी
Best Maa Quotes in Hindi 1 line
तो मेरी आप सबसे यही बिंनती है की अपनी माँ को ज़्यादा से ज़्यादा प्यार करे उनकी काम में उनके मदद कीजिये | उनका पूरा ख्याल रखे, क्युकी उन्होंने आपका भी बहुत रखा है |
तो चलिए आज की इस पोस्ट की तरफ बढ़ते है जो की है Emotional Maa Quotes in Hindi 2 Lines और इसके साथ साथ हमने निचे Heart Touching Maa Baap Quotes in Hindi भी लिखे है
उम्मीद करते हूँ आपको बेहद पसंद आएंगे और आप अपनी माँ को यह पढ़कर सुनाएंगे, उनको अच्छा लगेगा |
Maa Quotes in Hindi 2 Lines 2022
हर तकलीफ अपनी सबसे छुपाती है
लाख गम हो फिर भी माँ मुस्कराती है |
जब तक नींद ना ए हमे तब तक वो कभी न सोती थी
इधर दर्द हमे हो उधर माँ रोती थी |
हमारे हाथों की लकीरों को भी बड़ा देती है,
माँ गुस्से में भी दुआ देती है |
मेने देखा है खुदा, माँ के रूप में |
समस्या बड़ी है पर माँ कड़ी है |
भगवान् ने भी सोच समज कर बनाया होगा ऐसा इंसान
मैंने सुना है खुदा का मतलब भी माँ ही होता है |
माँ की गोद में बजन कहा हल्का और बारी होता है
खिलते हुए हमे कहा उसका हाथ थकता है
जुलती है हमे, जुले में बो इस यहाँ को भूलकर पर
उसकी बाहो सा कुछ और कहा होता है |
शहर में आ कर पड़ने बाले यह भूल गए
किस की माँ ने कितना जेबर बेचा था |
बह माँ ही है जिसके रहते ज़िन्दगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया में कोई साथ दे या फिर ना दे पर माँ का प्यार कभी भी काम नहीं होता ||
कोई दुआ असर नहीं करती,
जब तक बो हमपर नज़र नहीं करती,
हम उसकी खबर रखे न रखे,
बो कभी हमे बेखबर नहीं करती |
कई बालाएं मेरे चौखट से आकर भी चली जाती है
मेरी माँ की दुयाएँ भी कितनी असर रखती है |
बाहत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,
में अपने पर्स में राखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ |
ख़ूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखि,
जब मेने मुस्कराती हुई माँ देखि |
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखि है
मेने जन्नत तो नहीं देखती है माँ देखि है |
ना आसमान होता ना ज़मीन होती
अगर माँ तुम ना होती |
दुनिया बाग़ रही है जन्नत पाने को,
कोई बताये उन्हें माँ घर पर ही हीै |
माँ 9 महीने पेट में रखती है जनम के
लिए लेकिन पिता पूरी ज़िन्दगी दिमाग में
रखता है उसके भबिष्य के लिए |
माँ जो सबका ख्याल रखती है
पर खुदको बिलकुल नहीं |
मैं ताक़त कहु, तुम पिता का साया समाज लेना
में सुकून कहु, तुम माँ का आँचल समज लेना |
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका
मेने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दूसरे हाथ से रोटी खाई है |
यह लाखों रुपये मिटटी है उस एक रुपये के सामने
जो माँ हमे स्कूल जाते समाये देती थी |
मंज़िल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी ज़िन्दगी की फ़िक्र बहुत है
मार डालती यह दुनिया कब की हमे
लेकिन माँ की दुआयों में असर बहुत है |
रोटी बो आदि कहती है बच्चो को पूरी देती है
मेरी हो या तुम्हारी दोस्तों, माँ सबकी माँ ही होती है
Maa Baap Quotes in Hindi
खुशियां यहाँ की सारी मिल जाती है, जब
पापा की गोद में जैकी मिल जाती है |
मौत से डट कर जिसने जनम दिया,
उस माँ का दिल कभी मत दुखाना |
अंधेरों पे राह दिखने वाले माँ बाप ही होते है |
एक पापा ही है जो अपनी बेटी
का हर नखरा उठाते है |
दो चीज़ो का अंदाज़ा आप कभी भी नहीं
लगा सकते, माँ की ममता और
पिता की जमता |
माँ की दुआ कभी खली नहीं जाती और
माँ की बधुआ कभी टालीनहीं जाती |
मुझे रख दिया शाओं में,
खुद जलते रहे धुप में,
मेने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पापा के रूप में |
में कैसे हार जाऊं तकलीफो के आगे,
मेरे तर्रकी देखने के लिए मेरे माँ बाप बैठे है |
Maa Quotes in Hindi Images HD
[…] 181+ Emotional Maa Quotes in Hindi 2 Lines | माँ बाप शायरी 2022 […]