444+ Mahadev Quotes in Hindi | Lord Shiva, Bholenath, Mahakal Quotes
Table of Contents
Lord Shiva and Mahadev Quotes in Hindi and English
Lord Shiva and Mahadev Quote in Hindi: Are you looking for Best Lord Shiva Quotes, Bholenath Quotes, Mahakal Quotes, Mahadev Quotes in Hindi, Tamil, Kannada, and English with Images 2021 for WhatsApp.
201+ Heart Touching Love Couple Shayari in Hindi For Girlfriend
Then on this topic, I have written some Best Lord Shiva Quotes, Bholenath Quotes, Mahakal Quotes, Mahadev Quotes in Hindi, Tamil, Kannada, and English with Images 2021 for WhatsApp.
Har Har Mahadev Quotes in Hindi
तिलकधारी सब पर भारी जय श्री महाकाल पहचान हमारी ।
डरते नहीं किसी मां के लाल से क्योंकि हम तो भक्त हैं महाकाल के ।
मौत देखकर भी जो हंसते हैं उनके दिल में महाकाल होते हैं ।
मौत देखकर भी जो हंसते हैं उनके दिल में महाकाल होते हैं ।
हम ताज के नहीं रुद्राक्ष के दीवाने हैं ।
101+ Best Attitude and Funny BGMI and PUBG Shayari in Hindi
काल भी तुम महाकाल भी तुम लोग भी तुम त्रिलोक भी तुम ।
जो समय की चाल है अपने भक्तों की ढाल है पल में बदल दे सृष्टि वो महाकाल है ।
Mahadev Quotes in Hindi
लोग पूछते हैं कौन सी दुनिया में जीते हो हमने भी कह दिया महाकाल की भक्ति में दुनिया कहां नजर आती है ।
Lord Shiva and Mahadev Quotes in Hindi
नहीं पता कौन हूं मैं और कहां मुझे जाना है महादेव ही मेरी मंजिल और महादेव का दर ही मेरा ठिकाना है ।
सीना चीर कर देखो मेरा तुम्हें बाबा महाकाल मिलेंगे ।
काल के कपाल पर तिलक में रक्त से करूं भक्त हूं महाकाल का फिर क्यों मैं मौत से डरूं
अपने हिस्से की जिंदगी जीने चला हूँ मैं साथ रहना महादेव मेरे आपके दर चला हूँ में ।
मैं आशिक महाकाल का तू ही तू भी दीवानी बन जा भोलेनाथ की ।
आज फिर दिल में महाकाल का नोटिफिकेशन आया लगता है प्यार अपडेट हुआ है ।
पहचान बताना हमारी आदत नहीं लोग चेहरा देखकर ही बोल देते हैं यह तो महाकाल के भक्त हैं ।
मांग कर देखो महाकाल से जिसने भी मांगा है उसने पाया है जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है ।
Lord Shiva Quotes for WhatsApp
गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े अपना किनारा हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महाकाल का नारा ।
गांजे में गंगा बसी चिलम में चार धाम कंकर में शंकर बसे और जग में महाकाल ।
किसी ने मुझे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो तुम मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं ।
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी जीवन के बाद मृत्यु तुझे महादेवं से मिला देंगी ।
भस्म से होता जिस का श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूं ।
चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रंगार काल भी तेरे आगे हाथ जोड़े खड़ा लाचार ।
वही सुखी वही निराला वही किस्मत वाला जिसका देवों का देव महादेव रखवाला ।
जहां शिव जी का वास है वह जगह स्वर्ग से भी खास है ।
जो आसमान ने पिया जाम महाकाल का जहरीला उसी को पीके हुआ रंगे आसमान का नीला ।
Quotes on Lord Shiva in Hindi
राजनीति नहीं दिलों पर राज करने की इच्छा है यही मेरे गुरु बाबा महाकाल की शिक्षा है ।
क्या करूंगा मैं अमीर बन कर मेरे महाकाल तो फकीरों के दीवाने है ।
महाकाल का नारा है यह बंदा कभी नहीं हारा है ।
लोग तो लडकियों के # आशिक होते है , हम तो सिर्फ # महादेव के दिवाने हैं !!
मैं चम ल मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो , बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्मा आरती हो
दौलत छोड़ी , दुनिया छोड़ी , सारा खजाना छोड़ दिया , महाकाल के प्यार में दिवानों नें , राज घराना छोड़ दिया । I
हँस.के.पी.जाओ.भांगकाप्याला .. !! क्या – डर – है – जब – साथ – है – अपने – त्रिशुल वाला ..
शिव की बनी रहे आप पर छाया , पलट दे जो आपकी किस्मत कीकाया ; मिले आपको वो सब अपनी जिन्दगी में , जो कभी किसी ने भी न पाया !
हीरे मोती और जेवराततोसेठ.लोग पहनते है .. ! हम तो भोलेकेभक्त है इसीलिए ” रुद्वाक्ष ” पहनते है ..
ॐ मृत्युंजयाय रुद्राय नीलकण्ठायशम्भवे अमृतेशाय शर्वाय महादेवाय ते नम :
महादेव का भक्त कभी किसी के आगे नहीं झुकता ।
Best Lord Shiva Quotes in Hindi
तुम वजह हो मेरे मुस्कराने की महादेव ।
नशा चढे महादेव का .. बिसरे तन मन का भान …. सुख दुख की चिन्ता नही …. हर # पल रहे आपका ध्यान ..
हे महाकाल , मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि , मैं जिस माहौल में रहता हूँ , उसका नाम है “ दुनिया ।
हम ताज के नहीं रुद्राक्ष के दीवाने हैं ।
गरीब को किया दान और मुह से निकला महादेव का नाम कभी व्यर्थ नही जाता ।
नई जिंदगी हमारी जब भी आए , भक्त हमें भोलेनाथ का ही बनाए ।
फरेब है सारी दुनिया , सुकून बस तुम हो , झूठे है सभी लोग , यकीन बस तुम हो ।
अमृत सभी में बांट कर , प्याला विष का तूने खुद पिया ।
चल रहा हूं धूप में तो महाकाल तेरी छाया है , शरण है तेरी सच्ची बाकी सब तो मोह माया है ।
मैंने कहा : अपराधी हूं मैं ,
महाकाल ने कहा : “ क्षमा कर दूँगा ”
मैंने कहा : परेशान हूँ मैं ,
महाकाल ने कहा : “ संभाल लूँगा ”
मैने कहा : अकेला हूँ मैं
महाकाल ने कहा : ‘ साथ हूँ मैं ‘
और मैंने कहा : “ आज बहुत उदास हूँ मैं ”
महाकाल ने कहा : ” नजर उठा के तो देख , तेरे आस पास हूँ मैं ..
भक्ति और भरोसा इतना करो की संकट तुम पर हो और चिंता महादेव को हो ।
कभी शिव का नाम लेते वक्त आंसू आ जाए , तो समझना संदेश पहुच गया है !