Table of Contents
Independence Day Poem in Hindi
Short Independence Day Poem in Hindi
प्यारा प्यारा मेरा देश , सबसे न्यारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे , ऐसा सितारा मेरा देश । चांदी सोना मेरा देश , सफल सलोना मेरा देश ।
गंगा जमुना की माला का , फूलों वाला मेरा देश ।
आगे जाए मेरा देश , नित नए मुस्काएं मेरा देश इतिहासों में बढ़ चढ़ कर नाम लिखाये मेरा देश
ऐ वतन: तू सोच जरा; तेरे लिए ही Ladte है तुझपे ही तो मरते हैं क्यू कुछ टुकरो के लिए सब यह Ladte हैं
जो तू खोता है जवान अपना दसरे जवान भी तो मरते हैं क्यों नहीं अIस्मIन तेरा? क्या तारो पे भी हक तेरा?
तू सोच जरा जो तेरे Bas में होती है तो क्या तुम आज़ाद होती हो?
ये धरती अपनी एक भी संतान खोई ना तो Shayad ये आजादी अपनी होती ऐ वतन तू सोच जरा
Desh bhakti or Patriotic Independence Day Poem in Hindi
एक वीर जवान का विश्वास तो रखना यारों , तुम्हारी रक्षा में उफनती नदियों को पार कर जाएंगे , धैर्य तो रखना यारों ।
हम देश दीवाने हैं ये जान तो लेना यारों , शरीर के टुकड़े तुम उठाओ मेरे , दो आँसू तो बहा लेना यारों ।
अर्थी जब जाए मेरी तिरंगा तो फहरा देना यारों ।
रुके नहीं जब आँसू माँ के , मेरी वीरता का ढाढ़स देना मेरे पिता को परिचय देना यारों । कायर नहीं था पुत आपका ।
समझा देना मेरी अर्धांगनी , मेरी याद में एक कंगन तो रखे यारों मातृभूमि की रक्षा में जान पर खेल जाएंगे ,
ऐसी तुम मिशाल देना यारों । देश के टुकड़े नहीं होने देंगे , हम टुकड़े – टुकड़े हो जाएंगे , ऐसा तुम प्रण करना यारों ।
मानवता की सेवा कर जाएंगे , सच्चा सेवक बनना यारों । शहीदों की याद में एक दीप तो जला देना यारों ।।
201+ Funny Smile Captions For Instagram Selfies for Boys & Girls
डाल – डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसैय वो भारत देश है
मेरा जहाँ सत्य , अहिंसा और धर्म का पग – पग लगता डेरा वो भारत देश है
मेरा ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला जहाँ हर बालक एक मोहन है
और राधा हर एक वाला जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा . दो भारत देश है
मेरा अलबेलो की इस धरती के त्योहार भी है अलबेले कहीं दीवाली की जगमग हे कही है
होली के मेले जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का चारों ओर है घेरा वो भारत देश है
मेरा जब आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले जहाँ किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले प्रेम की बसी जहाँ बजाता है ये शाम सवेरा वो भारत देश है मेरा ।
Small Independence Day Poem in Hindi
देखो बच्चों यह झंडा प्यारा , तीनों रंगों का मेल सारा ।
रहे सदा यह झंडा ऊंचा आकाश को रहे यह छूता ।
सदा करो तुम इसका मान , कभी ना करना इसका अपना अपमान ,
झंडा ही है देश की शान , बना रहे हैं यह सदा महाना
हम भारत के वीर है , ऐसे पीठ नहीं दिखाएँगे । दुश्मन से हम लोहा लेंगे , मृत्यु को गले लगाएँगे ।
रॅणभूमि में खड़े रहेंगे , जी – जान से लड़ जाएंगे । भारत भूमि की रक्षा में टुकड़े – टुकड़े हो जाएंगे ।
हम भारत के वीर है अगर मित्रता चाहता दुश्मन , हम दौड़ स्वागत कर जाएंगे ।
खून खराबे होने न देंगे इंसानियत को बचाएंगे ।
कोई भी विपदा आए सीना तान खड़े हो जाएंगे । हम भारत के वीर है
देश सेवा में हम जान पर खेल जाएंगे । वर्दी पर दाग लगने न देंगे , देश दीवाने कहलाएगे । हम भारत के वीर
Easy Independence Day Poem in Hindi
आज ही के दिन जनम हुआ था तेरा, स्वतंत्र भारत नाम दिया गया था तुझे।
केई दुख तूने साहे, केई सुख के पल भी जीते, हर पल खास है तेरे इस से में, जहां न भेद भाव है
कोई जाट पाट का, न ही कोई रूप रंग का। रक्षा तेरी हमारा धर्म है
तरक्की तेरी हमारा सपना, दुख तुझे जो जाने दिए हैं के माफी मांगते हैं उन सब की, अब बस, खुशी ही खुशी तुझे देना चाहु,
हर मुश्किल का सामना मैं कर। गैरी है इस्स जमीं की धूल पे मुझे कोषिश यही है के कुछ तेरे लिए कर पाउ इसी पे जनम लिया है और इसी में एक दिन मिल जाऊं
201+ Heart Touching, Sad, True Love, Emotional, Love Quotes in Hindi and English
” वीर जवान ” ना सर्दी इन्हें सताती है ना गर्मी से परेशान होते हैं । कवच वर्दी को मानते हिम्मत वाले जवान होते हैं ।
खौलता है ख़ून इनका मगर डाँटती है मंज़िल | रुलाते हैं काँटे , घर से दूरियाँ हैं हासिल ।
इश्क़ है इन को भारत से वक़्त भी आबाद है । इनके भी हसरतें हैं नई सी मगर जीवन भी आज़ाद है ।
ना होली खेलते हैं ना मनाते हैं दिवाली । सुपुत्र है भारत माँ की करते हैं देश की रखवाली ।
एहसास – ए – ज़िंदगी इनसे सजती है महफिल | ललकारते रहते हैं दुश्मनों को चाहे ज़ख्मी हो जाए दिल ।
ना सुख है ना चैन है इनको ना अमन कर पाते हैं । वार कर दुश्मनों से यह कफ़न में लिपट जाते हैं ।
बारूद से करके ज़िक्र ए वक़्त गुजारा करते हैं , भारत है शान इनकी हर जवान पुकारा करते हैं ।
Best Independence Day Poem in Hindi
Man मैं आजादी, दिल माई विश्वास, आज का ये दिन है कुछ खास लाखों का खून, हजारो की जान,
यूं ही नहीं भारत को मिला आजाद नाम आओ उन साल को याद करता है,
देश सच में तिरंगे में लिपट कर काई बदन आज भी आते हैं, ऐसे ही नहीं दोस्तो हम आजादी मानते हैं
Independence Day Poem in Hindi for Class 1
अरे याद है वो दिन जब आख़िरकार हमें ब्रिटिश राज से आज़ादी मिली वो दिन जब इतने बेटों की जान चली गई |
वो दिन जब इतनी माँ रोई वो दिन जब इतनी माँओं को गर्व हुआ वो दिन जब इतने सारे लोगों ने आज़ादी से कदम रखा |
उनकी जमीन जिस दिन हमें अपने प्रतिनिधि चुनने का मौका मिला जिस दिन जवाहरलाल नेहरू जी ने स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली थी,
जिस दिन नेहरू जी ‘भाग्य के साथ प्रयास’ को संबोधित करते थे, जिस दिन हमारा झंडा – तिरंगा ऊपर फहराया गया था। लाल किला जिस दिन हमने स्वतंत्र रूप से अपना भारत कहना शुरू किया।
माँ भारती के घरों से दूर है ते है पूर चेहरे चेहरे पर मुस्कान देश रक्षा कर्म जिनका हर क्षण संकट में जिनके प्राण है
सपूत सपूत र परिवार का चिंतन है उन्हें पर देश सदैव सर्वोपरि है दिल में अन्य कोई नहीं केवल भावना देशप्रेम भरी है
फिर भी वो डरते नहीं सीमा प्रहरी बन खड़े हैं जब – जब दुश्मन ने वार किया वे अंतिम श्वास तक लड़े हैं
कहा तिरंगे ही जीवन उनका तिरंगे लेते मरण कहा सूर वे अपने छूने भारत माँ के चरण
उनका धर्म ‘ धर्म , नहीं उनका धर्म ‘ वढून ‘ है , ऐसे सुपूतों को जनने वाली भारत माँ तुझे नमन है ।
Freedom Independence Day Poem in Hindi for Kids
आजादी के दिनों का किस्सा है, ये देश टुकरो से बना एक हिसा है, जहां आज भी काई नेक है,
यह आज भी लक्ष्मी भगवान है, यह आज भी ना होता नारी का सम्मान हर गली है।
हर मुल्लाहे में मंदिर के साथ आज है, जहां का भाषा का तार के पक्वां है,
याहा के रक्षक खुद वीर पुत्र जवान है, और यही का लोग भारत के गुलाम है, जहां है कहीं नहीं है,
जहां है के किससे है कुछ बुरे तो कुछ अच्छे हैं, यह कोई सिख कोई इसाई कोई मुसलमान है,
ये देश सबके दिलों में धड़कता हिंदुस्तान है
Independence Day 15 August Song in Hindi
आज़ादी का गीत दिल खोलो आज़ादी का गीत सुनो एक लंबे संघर्ष का गीत शहीदों के खून के साथ एक राग साकार होता है
“वंदे मातरम” की आवाजें पीठ पर थपकी देती हैं,
गोलियां और लपटें खामोश नहीं हो पातीं एक राष्ट्र का नारा एक राष्ट्र स्वर्ग की तरह हर भाषा और धर्म एक साथ गढ़ एक झंडा, एक लड़ाई एक लोग एक सद्भाव “जय है, जय है, जय है”
[…] 51+ Best Short, Easy, Patriotic Independence Day Poem in Hindi […]